- 14/03/2024
छग में कांग्रेस नेता की बेरहमी से हत्या, ट्रैक्टर से कुचलकर उतारा मौत के घाट, सामने आई बड़ी वजह


बलौदाबाजार: बड़ी बेरहमी से कांग्रेस नेता की हत्या हुई है. ट्रैक्टर से कुचलकर पूर्व जनपद सदस्य को मौत के घाट उतार दिया गया. दयाराम जायसवाल मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. तभी उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया. जिससे कांग्रेस नेता की मौत हो गई.
दरअसल, पूरा मामला जमीन से जुड़ा हुआ है. जहां विवाद इतना बढ़ गया कि उसकी कीमत कांग्रेस नेता और पूर्व जनपद सदस्य को मौत से चुकानी पड़ी. कसडोल के ग्राम असनिंद में मॉर्निंग वॉक पर निकले पूर्व जनपद सदस्य मृतक दयाराम जायसवाल पर घात लगाएं आरोपी रामसागर जायसवाल ने ट्रैक्टर से कुचल दिया. आरोपी ने 4 से 5 बार ट्रैक्टर को रिवर्स करके चढ़ाया. जब उसने दम तोड़ दिया, फिर ट्रैक्टर को चुपचाप आरोपी ने घर में लाकर खड़ा कर दिया.
इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. लेकिन मृतक के भाई का कहना है कि पहले भी विवाद हो चुका है. जिसकी शिकायत कसडोल थाने में की जा चुकी है, लेकिन राजनीति दबाव के चलते इस पर किसी भी तरह का संज्ञान नहीं लिया गया.