- 24/03/2024
होली से पहले सजता है ऐसा मंच, जहां सरेआम की जाती है बेज्जती, ‘हरामखाऊ’ का मिलता है टाइटल
आपने किसी के सम्मान के लिए मंच सजते देखा होगा, लेकिन क्या कभी भारी भीड़ में सरेआम अपमान होते देखा है और बेज्जती भी उसकी जो मुख्य अतिथि बनकर आया हो. अगर नहीं तो ये खबर पढ़कर जरूरी हैरानी होगी. मध्य प्रदेश में एक ऐसा मंच सजता है, जहां नेताओं से लेकर अधिकारियाें को बुलाकर उनका अपमान किया जाता है.
खास होता है हरामखाऊ सम्मेलन
छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में होलिका दहन के एक दिन पहले अपमान समारोह आयोजित हुआ. इसका नाम हराम खाऊ सम्मेलन है. मंच पर जिले के वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकार और कई व्यापारी मौजूद रहते हैं, जिनका सार्वजनिक रूप से अपमान किया जाता है.
जूतों की पहनाई जाती है माला
इस समारोह में किसी को जूते की माला पहनाई जाती है, तो किसी का स्वागत गोभी के फूलों से किया जाता है. शनिवार को छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में आयोजित हरामखाऊ सम्मेलन में अपमान समारोह समिति ने मशहूर कॉमेडियन राजा रेंचो को मनोरंजन के लिए बुलाया था. राजा रेंचो ने दशहरा मैदान में लोगों को जमकर हंसाया और गुदगुदाया.
36 साल पहले शुरू हुई परंपरा
आलम ये है कि इस कार्यक्रम की लोकप्रियता साल-दर-साल बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से हर साल यहां प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. 36 सालों से चला आ रहा ये अपमान समारोह बुरा ना मानो होली है और आपसी भाईचारे का प्रतीक है.