• 01/04/2024

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 1 माओवादी ढेर, हथियार और शव बरामद

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 1 माओवादी ढेर, हथियार और शव बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में  सुरक्षा बल के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। जवानों ने मौके से हथियार बरामद किए हैं। इलाके में अभी सर्चिंग जारी है।

सोमवार को डीआरजी और कोबरा 208  एवं 204 बटालियन के जवान संयुक्त रुप से सुकमा के टेटमड़गु इलाके में सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान उनकी नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने मोर्चा संभाला। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक माओवादी मारा गया।

मुठभेड़ के बाद जवानों ने मौके से मारे गए नक्सली का शव बरामद किया है। वहीं घटना स्थल से हथियार और भारी  मात्रा में नक्सली साहित्य के भी बरामद होने की खबर है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मीडिया से मुठभेड़ की पुष्टि की है।