- 18/04/2024
दुधमुंही बच्ची की निर्मम हत्या, दादी ने गला घोंटकर मार डाला….पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज
ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां चार दिन की दुधमुंही पोती को उसकी दादी ने ही गला घोंटकर मार डाला, वो भी इसलिए क्योकि दादी को बेटे की चाह थी और जो बच्ची पैदा हुई वो दिव्यांग थी। इस पूरी घटना को अस्पताल में ही अंजाम दिया गया। सास ने इसकी जरा सी भी खबर बहु को नहीं लगने दी। पुलिस ने जब मासूम का पोस्टमार्टम कराया तो पूरा राज खुल गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सास को गिरफ्तार कर लिया है।
बहु के मुताबिक सास प्रेमलता ने उसकी बेटी की हत्या करने का ही षड़यंत्र रच डाला। चार दिन की मासूम नातिन को अस्पताल में साथ लेकर सोई और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह मृत मिली तो इसे सामान्य मौत बताकर अपने गुनाह पर पर्दा डालने की भी कोशिश की। लेकिन ये पाप छिपा नहीं, पुलिस ने जब पोस्टमार्टम करवाया, तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या का राज खुल गया। पुलिस ने पोती की हत्या करने वाली दादी को गिरफ्तार कर लिया है।
हैरत की बात ये है कि मासूम बच्ची का पिता भी अपनी मां के पाप को छिपाने के लिए साथ देने लगा। वो मासूम बेटी की मौत से बिलख नहीं रहा था, बल्कि मां को बचाने के लिए पोस्टमार्टम न करवाने का दबाव पुलिस पर डाल रहा था। मां अड़ गई और पोस्टमार्टम करवाया। अगर बच्ची की मां पोस्टमार्टम नहीं करवाती तो मासूम की हत्या का राज उसकी लाश के साथ ही दफन हो जाता। बहरहाल, अब दुधमुंही बच्ची की मां काजल अपनी सास के साथ हर एक शख्स के लिए सजा मांग रहे है, जिसने उसकी बच्ची की हथियार दादी के पाप को छुपाने के लिए दीवार बन गए।