• 19/04/2024

Voting: बंगाल में पथराव, यूपी में BJP पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप, यहां चुनाव का बहिष्कार,102 सीटों पर मतदान जारी

Voting: बंगाल में पथराव, यूपी में BJP पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप, यहां चुनाव का बहिष्कार,102 सीटों पर मतदान जारी

Follow us on Google News

देश में आज से लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। पहले चरण में 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस महायज्ञ में आहुति डालने आज सुबह से ही मतदाने केन्द्रों में लोगों की लंबी कतारें लगी हुई है। लोकसभा चुनाव के साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा की 92 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान त्रिपुरा में हुआ। यहां 15.21 फीसदी वोट डाले गए।

बीजेपी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप

मुजफ्फरनगर से सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के गांव कुटबा कुटबी में बीजेपी के एजेंट्स ने बूथ कैपचरिंग की है।

चुनाव का बहिष्कार

यूपी के शामली के एक गांव में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। पोलिंग बूथ पर कोई भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा ।ग्रामीणों को मनाने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र सिंह पहुंचे हैं।

बंगाल में हिंसा

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में मतदान के दौरान हिंसा की खबर है। यहां एक पोलिंग बूथ पर जमकर पथराव हुआ। इस पथराव में बीजेपी का एक कार्यकर्ता जख्मी हुआ है। यह पथराव चांदामारी इलाके में हुआ।

21 राज्यों की इन सीटों पर हो रहे मतदान

इनमें तमिलनाडु की सभी 39 और उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे। जबकि बिहार की 40 सीटों में से चार औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई। मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से छह सीटों में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा। राजस्थान की 25 में से 12 सीटों में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से आठ सीटों में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत। पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से तीन सीटों में कूच बिहार, अलीपुर द्वारस और जलपाईगुड़ी लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इनके अलावा पुडुचेरी 1, मिजोरम 1, मेघालय 2, मणिपुर 2, महाराष्ट्र 5, अरुणाचल प्रदेश 2, असम 5, बिहार 4, छत्तीसगढ़ 1, जम्मू-कश्मीर 1, लक्षद्वीप 1, सिक्किम 1, त्रिपुरा 1, नगालैंड 1 और अंडमान निकोबार की एक सीट के लिए वोट डाले जाएंगे।

सुबह 9 बजे तक राज्यों में कितने प्रतिशत हुआ मतदान

राज्यकितना मतदान
अंडमान निकोबार8.64 प्रतिशत
अरुणाचल प्रदेश6.92 प्रतिशत
असम11.15 प्रतिशत
बिहार9.23 प्रतिशत
छत्तीसगढ़12.02 प्रतिशत
जम्मू कश्मीर10.43 प्रतिशत
लक्षद्वीप5.59 प्रतिशत
मध्य प्रदेश15.00 प्रतिशत
महाराष्ट्र6.98 प्रतिशत
मणिपुर11.91 प्रतिशत
मेघालय13.71 प्रतिशत
मिजोरम14.60 प्रतिशत
नगालैंड12.13 प्रतिशत
पुडुचेरी11.86 प्रतिशत
राजस्थान10.67 प्रतिशत
सिक्किम7.92 प्रतिशत
तमिलनाडु9.09 प्रतिशत
त्रिपुरा15.21 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश12.66 प्रतिशत
उत्तराखंड10.54 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल15.09 प्रतिशत