• 22/04/2024

बौखलाएं नक्सलियों की फिर नापाक करतूत, IED की चपेट में आने से युवक की मौत

बौखलाएं नक्सलियों की फिर नापाक करतूत, IED की चपेट में आने से युवक की मौत

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। जहां आईईडी यानी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।

दरअसल, ये डिवाइस नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाई थी। जिसकी चपेट में 18 साल का एक युवक आ गया। इस दौरान ग्रामीण IED की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने दी है।

बीजापुर जिले में करीब 10-11 दिन पहले इसी प्रकार की घटना हुई थी। मिरतुर थाना क्षेत्र के डुमरीपालनार से हिरोली के मध्य सड़क पर सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से नक्सलियों ने आईईडी लगाई थी। इसकी चपेट में आने एक मजदूर की मौत हो गई थी।