• 05/05/2024

बड़ा झटका: कांग्रेस विधायक BJP में हुई शामिल, सीएम की सभा में पार्टी में की प्रवेश

बड़ा झटका: कांग्रेस विधायक BJP में हुई शामिल, सीएम की सभा में पार्टी में की प्रवेश

Follow us on Google News

कांग्रेस को एक के बाद एक लगातार झटके लग रहे हैं। एक के बाद एक उनके बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की एक विधायक ने पार्टी को झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हो गई। बीना से विधायक निर्मला सप्रे ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की सभा में पार्टी में प्रवेश किया।

निर्मला सप्रे ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दो बार के विधायक महेश राय को 6 हजार से ज्यादा वोटों से हरा कर जीत दर्ज की थी।

बीजेपी में शामिल होने के बाद विधायक निर्मला सप्रे ने पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पटवारी ने महिलाओं के सम्मान में गलत बातें कही थी। मैं आरक्षित वर्ग से महिला विधायक हूं और मुझे उनकी उस बात  से ठेस लगी। इसलिए मैंने बीजेपी को चुना। यहां महिलाओं का सम्मान है।