• 21/05/2024

मोहब्बत में मर्डर: लिव इन पार्टनर का खून, फिर पुलिस को कॉल कर बोला…पढ़िए पूरी खबर

मोहब्बत में मर्डर: लिव इन पार्टनर का खून, फिर पुलिस को कॉल कर बोला…पढ़िए पूरी खबर

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां इश्क-मोहब्बत में मर्डर हो गया। एक युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस में जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बीते चार सालों से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में साथ थे। लड़की 23 साल की थी जबकि युवक 26 साल का है। वो पास के दुकान में चना और मुरमुरा बेचने का काम करते थे। बीती रात आरोपी ने 12 बजे पुलिस को फोन कर बताया कि उसने युवती का खून कर दिया है। केस में अभी जांच जारी है।

पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि सोमवार को प्रेमी जोड़े के बीच जमकर लड़ाई हुई थी। उसके बाद आरोपी ने अपनी मंगलवार को अपनी लिव इन पार्टनर का काम तमाम कर दिया। झगड़े बाद ही उसने उसकी हत्या कर दी।