• 04/06/2024

PM मोदी पिछड़ने के बाद चुनाव जीते, वाराणसी में लगाई जीत की हैट्रिक

PM मोदी पिछड़ने के बाद चुनाव जीते, वाराणसी में लगाई जीत की हैट्रिक

Follow us on Google News

देश की सबसे हॉट सीट में शुमार वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की। मोदी ने डेढ़ लाख वोटों से कांग्रेस के अजय राय को हराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  6 लाख 12 हजार 970 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने 4 लाख 60 हजार 457 वोट हासिल किए।

नरेन्द्र मोदी शुरूआती रुझानों में लगातार पीछे चल रहे थे। बाद में उन्होंने बढ़त बनाई। प्रधानमंत्री के पद पर 10 साल तक रहते हुए मोदी का इतने कम वोटों के अंतर से जीत को एनडीए गठबंधन के अंदर और पार्टी के भीतर भी कमतर आंका जा रहा है। साल 2019 में मोदी ने 4 लाख से ज्यादा के वोटों से चुनाव जीता था।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार अजय राय ने पीएम मोदी की जीत पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कहा, “3 घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी पीछे चल रहे थे। 1.5 लाख वोटों से जीतने में पसीने छूट गए। रायबरेली से राहुल गांधी 4 लाख वोटों से जीत रहे हैं। ये साबित करता है कि राहुल गांधी की हिन्दुस्तान में लोकप्रियता मोदी से बहुत ज्यादा है।”