- 13/07/2024
मौसम अलर्ट: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, 21 जिलों में जमकर होगी बरसात, जानें अपने जिलों का हाल

छत्तीसगढ़ में आज सुबह से ही रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: पूर्व CM और दो सीनियर IPS पर ‘हत्या के प्रयास’ का केस दर्ज, विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और सूरजपुर शामिल है।
इसे भी पढ़ें: उपचुनाव में INDIA की बल्ले- बल्ले NDA को लगा तगड़ा झटका, 13 में से सिर्फ 2 सीटें हासिल
इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के 3 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिनमें जशपुर, सरगुजा और बलरामपुर शामिल है।
इसे भी पढ़ें: अतिक्रमण हटाने पर महिला पार्षद की पिटाई, पुलिस ने चार महिला आरोपियों पर की कार्रवाई
इसे भी पढ़ें: रायपुर में लॉरेंस बिश्नोई और अमन सिंह गैंग का कोयला कारोबारी पर अटैक, शूटरों ने बरसाई गोलियां