- 13/07/2024
T-20 सीरीज में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, जिम्बाब्वे पर 3-1 से अजेय बढ़त
भारत Vs जिम्बाब्वे T20 सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने सीरीज के चौथे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही अब टीम इंडिया ने सीरीज पर भी लगभग कब्जा कर लिया है। सीरीज का अब आखिरी और पांचवा मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा।
सीरीज के चौथे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भारत को 153 रन का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 15.2 ओवर में 156 रन बनाकर हासिल कर लिया। यशस्वी ने 93 और गिल ने 58 रन बनाए और दोनों अंत तक नाटआउट रहे।
इस शानदार मैच में यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 और शुभमन गिल ने 39 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए। जिम्बाब्वे की पारी में कप्तान सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। उनके अलावा तदिवनाशे मरुमानी 32 और वेसले मधवरे ने 25 रन का योगदान दिया।