- 20/02/2024
IPL 2024 इस तारीख से होगा शुरु, सिर्फ 15 दिन के शेड्यूल की घोषणा, जानें वजह
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगामी सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। वहीं फाइनल मैच 26 मई को हो सकता है। आमतौर पर आईपीएल का उद्घाटन मैच पिछले सीजन के विजेता और उपविजेता के बीच होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसका शुरुआती मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा सकता है।
देश में लोकसभा चुनाव के बावजूद IPL 2024 के पूरे सीजन का आयोजन देश की धरती पर ही होगा। आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने इसकी जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: Big Breaking: …आवास निर्माण के लिए मिलेगी मुफ्त रेत, वित्त मंत्री की सदन में बड़ी घोषणा
इससे पहले साल 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान आईपीएल के पूरे सीजन का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था। वहीं साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान आयोजन यूएई में हुआ था। जबकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान देश में ही हुआ था।
इसे भी पढ़ें: इस फेमस एक्टर का निधन, कार्डियक अरेस्ट से मौत, मातम में डूबी इंडस्ट्री
धूमल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि शुरुआत में 17वें सीजन के केवल पहले 15 दिनों के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। बाकी मैचों के शेड्यूल का ऐलान आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद होगा। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले महीने की शुरुआत में होने की संभावना है। हम टूर्नामेंट को 22 मार्च से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। हम सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम सबसे पहले शुरुआती कार्यक्रम जारी करेंगे। पूरा टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Narayan Kavach: नारायण कवच से सारे संकट होंगे खत्म, जानें पूजा विधि
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत, अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी का है मामला
इसे भी पढ़ें: चौंकाने वाला सर्वे: लोकसभा चुनाव में NDA को बड़ा धक्का, विपक्षी गठबंधन के लिए अच्छी खबर, BJP की उड़ जाएगी नींद
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में CBI की एंट्री, इस मामले में मिली जांच की अनुमति