- 17/07/2024
पूर्व क्रिकेटर की हत्या, पत्नी और बच्चों के सामने मारी गोली
भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे से ठीक पहले एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। श्रीलंकाई टीम के पूर्व क्रिकेटर की उनकी पत्नी और बच्चों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार की रात (16 जुलाई) को 41 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर धम्मिका निरोशन की हत्या तब की गई जब वे अंबालांगोडा के कांडेवटे इलाके में स्थित अपने घर में पत्नी और बच्चों के साथ थे। धम्मिका अंडर 19 क्रिकेट टी के कप्तान भी रह चुके हैं।
धम्मिका की हत्या क्यों की गई है और हत्यारे कौन हैं। इसका अभी पता नहीं चल पाया है। श्रीलंका की स्थानीय पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है।
धम्मिका दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर थे। साल 2000 में उन्होंने श्रीलंका की अंडर-19 क्रिकेट में में डेब्यू किया था। साल 2002 में न्यूजीलैंड में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में धम्मिका ने श्रीलंकाई टीम की कप्तानी की थी। उस दौरान उन्होंने पांच पारियों में 7 विकेट बहासिल किए थे।
इसके साथ ही उन्होंने 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 19 विकेट लेने के साथ ही 200 रन बनाए थे। वहीं 8 लिस्ट-ए मैच में उन्होंने 48 रन बनाने के साथ ही 5 विकेट हासिल किए थे।