- 23/07/2024
बजट: ऑटो सेक्टर के लिए ऐलान, इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे सस्ते! सरकार ने उठाया ये कदम
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सातवीं बार देश का बजट पेश किया। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट था। इस बजट में वित्त मंत्री ने ऑटो सेक्टर को लेकर कई घोषणाएं की है।
वित्त मंत्री ने लिथियम आयन बैटरी पर सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट देने का ऐलान किया है। लिथियम आयन बैटरी के सस्ते होने से इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में कटौती आने की उम्मीद है। आपको बता दें लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों में किया जाता है।
सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लेकर लाई थी। इस पॉलिसी के मुताबिक कोई विदेशी कंपनी अगर देश में 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा का निवेश करती है। और तीन साल के अंदर एक मैन्यूपैक्चरिंग प्लांट लगाती है तो उस कंपनी को इंपोर्ट टैक्स में सरकार ने राहत देने का प्रस्ताव रखा है।