- 26/07/2024
नक्सल पीड़ितों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, अब इन्हें मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति
![नक्सल पीड़ितों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, अब इन्हें मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति](https://thetathya.com/wp-content/uploads/2024/03/vishnu-deo-sai.jpg)
![Follow us on Google News](https://thetathya.com/wp-content/uploads/2023/01/google-news-button.jpg)
छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित लोगों (Naxalite victim families)
के लिए सरकार ने बहुत बड़ा ऐलान किया है। नक्सल पीड़ित परिवार के परिजनों को अब अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। बीजापुर में जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक हुई। जिसमें यह अहम फैसला लिया गया। नक्सली हिंसा में मृतक के परिजनों की अब सरकार मदद करेगी और उन्हें अनुकंपा नियुक्ति देगी।
इस बैठक में यह फैसला लिया गया है कि नक्सल पीड़ित परिवारों के 58 लोगों को पहले चरण में अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कुल 58 पात्र आवेदकों को पहले चरण में अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।
समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिले प्रकरणों की समीक्षा की गई। 19 जुलाई तक दावा आपत्ति भी मंगाई गई। इसकी तारीख भी बढ़ाई गई और 24 जुलाई 2024 तक आपत्ति मंगाई गई। फिर दावा आपत्तियों का निराकरण किया गया। समिति के निर्णय के आधार पर विभिन्न विभागों में चतुर्थ वर्ग के पदों पर पहले चरण में 58 आवेदक पात्र पाए गए हैं। अब इन 58 आवेदकों को नियुक्ति दी जाएगी।