• 19/08/2024

अब इस अस्पताल में नर्स के साथ रेप, आरोपी डॉक्टर सहित 3 गिरफ्तार

अब इस अस्पताल में नर्स के साथ रेप, आरोपी डॉक्टर सहित 3 गिरफ्तार

कलकत्ता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले से पूरा देश उबाल में है। देश भर में चल रहे धरने-प्रदर्शन के बीच उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में नर्स के साथ रेप का मामला सामने आया है। रेप का आरोप अस्पताल के एक डॉक्टर पर लगा है। घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने ठाकुरद्वारा थाना में डॉक्टर शाहनवाज, नर्स मेहनाज और वार्ड ब्वॉय जुनैद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला 17 अगस्त का है। पीड़ित नर्स शाम 7 बजे नाइट ड्यूटी पर गई थी। आरोप है कि पहले अस्पताल की दूसरी नर्स मेहनाज ने और फिर वार्ड ब्वॉय उसके पास आए और उससे कहा कि डॉक्टर शाहनवाज  उसे बुला रहे हैं। लेकिन उसने जाने से इंकार कर दिया तो वार्ड ब्वॉय जबरदस्ती उसे डॉक्टर के कमरे में ले जाकर बाहर से दरवाजा बंद  कर दिया।

आरोप है कि इसके बाद डॉक्टर शाहनवाज ने उसके साथ रेप किया। इस दौरान मदद के लिए उसने आवाज लगाई लेकिन कोई नहीं आया। वारदात के बाद डॉरक्टर ने कहा कि जितने पैसे चाहिए उतना मैं दे दूंगा लेकिन किसी को कुछ बताया तो जान से मरवा दूंगा। उधर इस दौरान वार्ड ब्वॉय जुनैद ने पीड़िता का मोबाइल चार्जिंग से निकालकर अपने पास रख लिया। जब वह घर पहुंची तो उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

मामले में पुलिस ने तीनों आरोपी डॉक्टर शाहनवाज, नर्स मेहनाज और वार्ड ब्वॉय जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है। उधर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद लाइसेंस निरस्त करने और सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।