• 29/08/2024

अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जमीन के अंदर से निकाली 72 लाख की जहरीली शराब

अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जमीन के अंदर से निकाली 72 लाख की जहरीली शराब

Follow us on Google News

मध्यप्रदेश के शिवपुरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ करैरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, पुलिस ने जहरीली ओपी शराब से भरे कंटेनर जब्त किया है। सामान की कीमत 1 करोड़ 12 लाख लगाई जा रही है।

बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि NH 27 के पास कंजरों के डेरे पर एक जहरीली ओपी शराब का कंटेनर खाली हो रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश दी तो कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया मगर एक आरोपी मंजेश कंजर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस के अनुसार जब्त 72 ड्रम जहरीला ओपी शराब की कीमत करीब 72 लाख रुपये है। वहीं कंटेनर की कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं इस मामले में अब तक 8 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने 10 ड्रम भरे कंटेनर के अंदर होना बताया। वहीं 62 ड्रम जमीन के अंदर गड़े होना बताया। पुलिस ने अलग-अलग आरोपियों के घरों के आंगन से 3 जेसीबी की मदद से खुदाई कर के 62 ड्रम जहरीला ओपी शराब के निकाले।