- 19/09/2024
कांग्रेसी मेयर का भतीजा शोएब ढेबर गिरफ्तार, ये है मामला
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जूक क्लब-बार के बाहर हुई मारपीट के मामले में पुलिस शोएब ढेबर को गिरफ्तार कर लिया है। शोएब ढेबर छत्तीसगढ़ में हुए 6 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मास्टर माइंड अनवर ढेबर का बेटा और रायपुर नगर निगम के कांग्रेसी मेयर ऐजाज ढेबर का भतीजा है।
मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। शोएब ढेबर अपने साथियों के साथ जूक क्लब गया था। कार पार्किंग में मोबिन नाम के एक युवक से उसका विवाद हो गया। इसी दौरान शोएब ढेबर ने मोबिन के साथ जमकर मारपीट की। मोबिन ने तेलीबांधा थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई।
आपको बता दें शोएब ढेबर के खिलाफ इस तरह गुंडागर्दी और मारपीट के कई मामले राजधानी के थानों में दर्ज हैं। कई मामलों में वह फरार है। शोएब पर पुलिस कर्मियों पर रौब दिखाने और उनके साथ मारपीट करने का भी आरोप है। लेकिन चाचा महापौर और बाप पूर्व सीएम का करीबी होने की वजह से पुलिस ने उसके खिलाफ कभी भी कोई कार्रवाई नहीं की है।