• 19/09/2024

मासूम के साथ रेप की घटना से दहला स्कूल, प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन, आरोपी का फुंका पुतला, फांसी की मांग

मासूम के साथ रेप की घटना से दहला स्कूल, प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन, आरोपी का फुंका पुतला, फांसी की मांग

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश के भोपाल के एक निजी स्कूलों में 3 साल की मासूम के साथ रेप रेप के मामले में बच्ची के पेरेंट्स और सामाजिक संगठन जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों  की मांग है कि स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाए। साथ ही रेप के आरोपी टीचर कासिम रिहान को फांसी की सजा दी जाए।

दरअसल कमला नगर स्थित स्कूल में एक 3 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया। आरोपी स्कूल का टीचर है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया है। प्रदर्शनकारी स्कूल के सामने लगे बैरिकेडिंग को तोड़कर स्कूल के अंदर जाने की कोशिश कर रहे हैं।

लोगों में इस घटना के प्रति आक्रोश है। प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। आरोपी टीचर कासिम रेहान का पुतला जलाया गया। और स्कूल की मान्यता रद्द नहीं होने तक संस्था के बाहर प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी। वही मौके पर मौजूद SDM ने स्कूल की मान्यता रद्द करने का आश्वासन दिया है।