• 10/10/2024

‘मुसलमान थे राम-हनुमान और पढ़ते थे नमाज’, मुस्लिम शिक्षक ने छात्रों को पढ़ाया पाठ, मचा बवाल

‘मुसलमान थे राम-हनुमान और पढ़ते थे नमाज’, मुस्लिम शिक्षक ने छात्रों को पढ़ाया पाठ, मचा बवाल

Follow us on Google News

दुर्गा पूजा के बीच एक मुस्लिम शिक्षक ने छात्रों को ऐसा पाठ पढ़ाया कि बवाल मच गया है। दरअसल मुस्लिम शिक्षक ने  भगवान राम और हनुमान के अस्तित्व पर ही सवाल उठा दिया। छात्रों को पढ़ाते हुए शिक्षक ने भगवान राम और हनुमान को मुसलमान बताया। इसके साथ ही उसने बच्चों को बताया कि दोनों ही नमाज पढ़ते थे।

घर जाकर बच्चों ने जब भगवान राम और हनुमान के अस्तित्व पर सवाल उठाया तब जाकर पूरा मामला सामने आया। आक्रोशित अभिभावक स्कूल पहुंचे और उन्होंने हेडमास्टर से इसकी शिकायत की। मामला तूल पकड़ता देख शिक्षक जियाउद्दीन ने अपनी गलती मानी और आश्वासन दिया कि आगे इस तरह की कोई बात नहीं करेगा।

कहां का है मामला?

मामला बिहार के बेगूसराय जिले के बछवारा प्रखंड के कद्राबाद हरिपुर का है। यहां एक मुस्लिम शिक्षक जियाउद्दीन हक ने 7वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाते हुए कहा कि भगवान राम और हनुमान मुसलमान थे और पांचों वक्त की नमाज पढ़ते थे।

छात्रों ने क्या कहा?

स्कूल की एक छात्रा साहिबा परवीन ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, “हनुमान जी हिंदू धर्म के पहले ऐसे भगवान हैं जिन्होंने नमाज पढ़ा था और उनको रामजी नमाज पढ़वाया था। हनुमान जी मुसलमान हैं।” एक अन्य छात्रा ने कहा, “शिक्षक ने कहा कि हनुमान जी मुसलमान हैं और हनुमान जी पहली बार नमाज पढ़े थे औऱ रामजी उनको पढ़वाए थे।”

मुख्यमंत्री करें कार्रवाई- गिरिराज सिंह

मामले में बेगूसराय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जमकर नाराजगी दिखाते हुए बिहार सीएम से शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गिरिराज सिंह ने कहा कि हमारे संसदीय क्षेत्र में माहौल को बिगड़ने का काम किया जा रहा है। बेगूसराय के बछवारा के कदराबाद स्कूल में जियाउद्दीन शिक्षक जिस ढंग से बच्चों को ये पढ़ रहा है, जैसा कि बच्चों ने बयान दर्ज कराया है कि हनुमान जी मुस्लिम थे नमाज पढ़ रहे थे। यह मुझे लगता है कि ये एक साजिश है।