- 15/10/2024
Breaking: एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी देना वाला छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ले गई साथ


मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला एक नाबालिग निकला। मुंबई पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। वह छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले का रहने वाला है। पुलिस उसे अपनी कस्टडी में लेकर मुंबई रवाना हो गई है।
मुंबई पुलिस की पांच सदस्यीय विशेष जांच टीम सोमवार शाम राजनांदगांव पहुंची थी। पुलिस टीम ने नाबालिग के साथ ही अन्य पांच नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस की टीम मंगलवार सुबह नाबालिग को हिरासत में लेकर मुंबई रवाना हो गई।
जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव के सन सिटी में रहने वाले 17 वर्षीय नाबालिग ने सोशल मीडिया पर विमान में बम होने की अफवाह फैलाई थी। जिसके बाद विमान को दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिग करवानी पड़ी थी। मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर ने आईपीएस अफसर मनीष कलवानिया के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था।
बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग शहर के एक कारोबारी अग्रवाल परिवार से है। पहले भी उसने इस तरह के कई कारनामे कर चुका है।