- 23/10/2024
शॉर्टकट के चक्कर में बच्चों की जान से खिलवाड़, लापरवाही के चलते स्कूल वैन नदी में गिरी, मौके पर मची चीख-पुकार
छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद में बच्चों से भरी स्कूल वैन सोन नदी में पलट गई है। जिस समय ये घटना हुई उस समय गाड़ी में 18 बच्चे सवार थे। सुबह वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद में ये हादसा हुआ। गांव के ज्यादातर बच्चे हसौद के निजी स्कूल में पढ़ते हैं। सुबह स्कूल वैन बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान सोन नदी पर बने ब्रिज से गुजरने के दौरान वैन नदी में गिर गई।
वहीं हादसे में घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक सक्ती के हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद गांव की है, जहां हैप्पी पब्लिक स्कूल हसौद का स्कूली वाहन बच्चों को लेकर स्कूल लेकर जा रही थी। दौरान नदी को पार करने के दौरान वैन सोन नदी में जा गिरी और पानी में डूब गई।
बताया जा रहा है कि हादसा के वक्त वैन में 18 बच्चे सवार थे,जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से समय रहते बाहर निकाला गया। हादसे में कई बच्चे घायल हुए हैं,जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।