• 24/10/2024

त्योहारी सीजन में मिलावट का पसरा कारोबार, हो जाइए सावधान! नकली मावा कर सकता है आपको बीमार

त्योहारी सीजन में मिलावट का पसरा कारोबार, हो जाइए सावधान! नकली मावा कर सकता है आपको बीमार

Follow us on Google News

त्योहारी सीजन में मिलावट का कारोबार भी जोरों पर शुरू हो जाता है। ऐसे में मिलावटखोरों से निपटने के लिए खाद्य औषधि विभाग भी अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। भोपाल में बजरिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल स्टेशन के बाहर मावा से भरा ट्रक पकड़ा है।

जब्त किए गए मावा के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है। इसके अलावा ग्वालियर और मुरैना समेत कई जिलों में मिठाइयों में इस्तेमाल होने वाले नकली मावा का खतरा मंडरा रहा है। मुरैना में खाद्य विभाग की टीम ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में संचालित सिंथेटिक मावा फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है।

यहां पर मिठाई में केमिकल की मिलावट की जा रही थी। छापेमारी के दौरान मौके से बड़ी मात्रा में सफेद खड़िया पाउडर भी जब्त हुआ है। इसके अलावा मौके से 15 क्विंटल सिंथेटिक मावा, 15 टीन रिफाइंड ऑयल और मिल्क पाउडर भी जब्त किया गया है।