• 29/10/2024

मंदिर में उत्सव के दौरान ब्लास्ट, 154 घायल .. 8 की हालत गंभीर

मंदिर में उत्सव के दौरान ब्लास्ट, 154 घायल .. 8 की हालत गंभीर

Follow us on Google News

केरल के एक मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। यहां पटाखों में आग लगने से ब्लास्ट होने से कम से कम 154 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 8 की हालत गंभीर है। हादसा सोमवार आधी रात के बाद उस वक्त हुआ जब अंजूत्तामबलम वीररकवु मंदिर में 1500 से ज्यादा लोग पारंपरिक थेय्यम महोत्सव में शामिल होने के लिए एकत्र हुए थे। पटाखे भी फोड़े जा रहे थे इस दौरान मंदिर के एक कमरे में रखे पटाखों पर चिंगारी गिर गई, जिससे ब्लास्ट हो गया।

विस्फोट के बाद भगदड़ भी मच गई। इस पूरे हादसे में 154 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 8 की हालत गंभीर है। हादसे के बाद घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को समाप्त होने वाले इस महोत्सव के लिए मंदिर प्रबंधन ने 25 हजार के हल्के पटाखे रखे थे।

एक घायल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पटाखे से निकली चिंगारी उस कमरे में गिर गई जहां पटाखे रखे हुए थे। इस दौरान भगदड़ मच गई।

कासरगोड सांसद राजमोहन उन्नीथन ने बताया कि आधी रात के बाद त्योहार का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। मंदिर समिति के दो सदस्यों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि मंदिर प्रबंधन ने पटाखे फोड़ने के लिए अनिवार्य लाइसेंस नहीं लिया था।