• 12/11/2024

ED का बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ बड़ा एक्शन, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 ठिकानों पर छापेमारी

ED का बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ बड़ा एक्शन, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 ठिकानों पर छापेमारी

Follow us on Google News

बांग्लादेशियों की भारत में अवैध घुसपैठ के मामले में प्रवर्न निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल और झारखंड में छापेमार कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने दोनों राज्यों के 17 ठिकानों पर कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक ईडी को घुसपैठ के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का ऐंगल सामने आया था।  जिसके बाद जांच एजेंसी ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।

जांच एजेंसियों को इस बात की जानकारी मिली थी कि बड़ी संख्या में बांग्लादेशी महिलाओं को झारखंड भेजा गया है। आरोप है कि इस घुसपैठ और तस्करी के जरिए आपराधिक आय अर्जित की गई है। ईडी ने इस मामले में 1 सितंबर को पीएमएलए के तहत अपराध दर्ज किया था।

जून महीने में राजधानी रांची के बरियातु पुलिस थाना में झारखंड पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने पीएमएलए की विभिन्न धाराओं के तहत प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की है।

बीजेपी नेताओं का आरोप है कि राज्य सरकार बांग्लादेशी घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है। ऐसी घुसपैठ के पीछे झारखंड की डेमोग्राफी में बदलाव कर चुनाव में उसका फायदा उठाना है। बीजेपी ने चुनाव के दौरान जोर-शोर से इस मुद्दे को उठाया गया। जिसमें कहा गया कि संथाल परगना एवं कोल्हन क्षेत्र में यह घुसपैठ कराई जा रही है।

आपको बता दें झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होने वाला है। जबकि दूसरे चरण के लिए 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 8 नवंबर को 6 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था जो कि त्रिपुरा से मुंबई जा रहे थे।