• 25/11/2024

टीम इंडिया की पर्थ टेस्ट में धमाकेदार जीत, कंगारुओं को 295 रनों से हराया

टीम इंडिया की पर्थ टेस्ट में धमाकेदार जीत, कंगारुओं को 295 रनों से हराया

Follow us on Google News

टीम इंडिया ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच को जीत लिया है। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। इस टेस्ट सीरीज से यह साफ हो जाएगा कि दोनों में से कौन सी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी।

भारतीय कप्तान बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 150 रन बनाए। रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 104 रन पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 487/6 के स्कोर पर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी।

534 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम दूसरी पारी में 238 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (161) विराट कोहली (171) ने शानदार शतकीय पारी खेलीं।

पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), म‍िचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड