- 06/08/2022
आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत, 23 भेड़ें भी मारी गई
छत्तीसगढ़ में शनिवार शाम को मौसम में हुए बदलाव के बाद प्रदेश में कई जगह मूसलाधार बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरी। जांजगीर-चांपा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग झुलस गए हैं जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।इसके साथ ही 23 भेड़ों की भी मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि शाम को अकलतरा में आकाशीय बिजली गिरने से महेश नाम का एक शख्स अपने भाई और भतीजे के साथ खेत में काम कर रहा था। उसी दौरान मौसम में अचानक बदलाव हुआ और आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। इसी तरह देवकिरारी गांव में भी खेत में काम करने के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक झुलस गया। मुलमुला गांव में भी खेत से लौटने के दौरान एक व्यक्ति बिजली की चपेट में आकर दम तोड दिया।
इसके साथ ही चांपा के सिवनी गांव में एक परिवार के लोग खेत में मौजूद थे उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से एक की मौत हो गई वहीं दो महिलाएं झुलस गई। घटना के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं सेमरिया नाम के एक गांव में भेड़ों को चरा रहा एक चरवाहा बारिश होने की वजह से पेड़ के नीचे खड़े हो गया। उसी दौरान तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी और उसकी 23 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई।
आपको बता दें मौसम विभाग ने 72 घंटे के लिए छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया है। जिसमें आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
इसे भी पढ़ें : मौसम : प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, रेल-सड़क मार्ग हो सकते हैं बाधित, रेड अलर्ट जारी
इसे भी पढ़ें : मंत्री का पीए बताकर ठगी, सीसी रोड का ठेका स्वीकृत कराने लिए 25 हजार, कुछ ही देर में ऐसे खुली पोल और फिर…