• 09/07/2022

भारी बारिश का रेड अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी, सावधान रहें इन इलाकों के लोग

भारी बारिश का रेड अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी, सावधान रहें इन इलाकों के लोग

Follow us on Google News

मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर नारायणपुर और सुकमा जिले में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है।

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। कोंडागांव, कांकेर, बालोद और गरियाबंद में अगले 24 घंटे में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। इन इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। इसके साथ ही धमतरी और राजनांदगांव जिले के लिए भी भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने राहत आयुक्त के साथ ही जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा है।

इसे भी पढ़ें : RBI ने इस बैंक पर लगाया प्रतिबंध, अगर आपका खाता है इसमें तो जानिए क्या होगा ?

बस्तर संभाग में कल से लगातार बारिश हो रही है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बरसात बीजापुर जिले में रिकॉर्ड की गई। यहां शनिवार को 12 सेंटीमीटर बारिश हुई। चारामा में 8, जगदलपुर, फरसगांव, कोण्डागांव और फरसगांव में 7-7 सेंटीमीटर जबकि कांकेर, नारायणपुर, भैरमगढ़, उसूर, बकावंड और केशकाल में 6-6 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

बस्तर संभाग के अलावा शनिवार को दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, पेण्ड्रा रोड में भी बारिश हुई। दुर्ग जिले में 5.6 सेंटीमीटर, रायपुर में 1.3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई।

इसे भी पढ़ें : 4 साल के मासूम के साथ शराबी पिता ने की हैवानियत, पहले बनाया अप्राकृतिक संबंध फिर गला दबाकर मार डाला

इसे भी पढ़ें : अमरनाथ ‘जल सैलाब’ में मरने वालों के बढ़ सकते हैं आंकड़े, अब तक 16 की मौत, 40 लापता