• 06/08/2022

मौसम : प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, रेल-सड़क मार्ग हो सकते हैं बाधित, रेड अलर्ट जारी

मौसम : प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, रेल-सड़क मार्ग हो सकते हैं बाधित, रेड अलर्ट जारी

Follow us on Google News

पिछले कई दिनों से कड़ी धूप की वजह से प्रदेश में तापमान बढ़ा हुआ है। प्रदेश में पड़ रही तेज गर्मी और उमस से अब जल्दी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन तक प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के राहत आयुक्त को पत्र लिखा है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, धमतरी और गरियाबंद जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। येलो अलर्ट जारी कर मौसम विभाग ने इन जिलों में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए बीजापुर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बीजापुर जिले में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर जिले में एक दो स्थान पर भारी से अति भारी बारिश होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए छत्तीसगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागाांव, कांकेर और नारायणपुर जिले अति भारी से सीमांत भारी (Extremly Heavy) बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने कहा है कि इससे फसलों को नुकसान हो सकता है. इस दौरान नदी नाले उफान पर आ सकते हैं। सड़क और रेल यातायात में व्यवधान पैदा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें : उत्तर कोरियाई तानाशाह की अमेरिका को धमकी, बोला – महंगी कीमत चुकानी पड़ेगी

इसे भी पढ़ें : NRI समन्वयक की नियुक्ति पर NACHA ने जताई नाराजगी, सीएम से की बदलने की मांग