• 01/12/2024

दर्दनाक हादसा: ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर, 5 युवकों की मौत.. घने कोहरे की वजह से टकराई गाड़ी

दर्दनाक हादसा: ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर, 5 युवकों की मौत.. घने कोहरे की वजह से टकराई गाड़ी

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में एक भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच टक्कर हुई, जिसमें कार सवार 5 युवकों की मौत हो गई। हादसा अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर ग्राम गुमगा के पास हुआ। हादसे में 4 युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं एक युवक मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।

इस हादसे में मारे गए सभी युवक रायपुर के चंगोराभाटा के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि सभी युवक जगदलपुर जाने के नाम पर घर से निकले थे। लेकिन जगदलपुर न जाकर वे मैनपाट के लिए निकल गए।

आज रविवार तड़के जब उनकी कार उदयपुर के गुमगा पहुंची उसी दौरान एक सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि सुबह घना कोहरा होने से विजिबिलिटी काफी कम थी, जिसकी वजह से दोनों गाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हुई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर से कार को काटा, जिसके बाद चारों शवों को बाहर निकाला जा सका। वहीं हादसे में घायल युवक को इलाज  के लिए सीएचसी उदयपुर ले जाया गया। वहां उसकी हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मृतक राहुल, संजीव और दिनेश साहू है। वहीं दो युवकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। सभी युवकों की उम्र 25 से 30 साल बताई जा रही है।वहीं हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।