• 12/12/2024

7 Naxalite Killed: अमित शाह के दौरे से पहले फोर्स को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया, शव बरामद

7 Naxalite Killed: अमित शाह के दौरे से पहले फोर्स को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया, शव बरामद

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके की है। जवानों ने मौके से 7 माओवादियों के शव बरामद कर लिया है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के पहले फोर्स को यह बड़ी कामयाबी मिली है। शाह दो दिवसीय दौरे पर 15 दिसंबर को छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं।

अधिकारियों के मुताबिक एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत मंगलवार 10 दिसंंबर को नारायणपुर, कोंडागांव, जगदलपुर और दंतेवाड़ा जिले से डीआरजी की टीम के साथ ही एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अबूझमाड़ के लिए रवाना हुई थी।

अधिकारियों के अनुसार तड़के 3 बजे जब जवान क्षेत्र में थे, उसी दौरान नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में 7 नक्सली मारे गए। घटना स्थल से जवानोंं ने अब तक 7 नक्सलियोंं के शव बरामद कर लिया है।