• 10/01/2025

छत्तीसगढ़ में पत्रकार के परिवार की बेरहमी से हत्या, ट्रिपल मर्डर से दहला इलाका

छत्तीसगढ़ में पत्रकार के परिवार की बेरहमी से हत्या, ट्रिपल मर्डर से दहला इलाका

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां एक पत्रकार के परिवार के तीन सदस्यों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। जमीनी विवाद को लेकर मां, पिता और भाई की हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही आला अफसरों सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

मामला प्रतापपुर थाना के अंतर्गत खड़गवा चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर इलाके का है। बताया जा रहा है कि खेती करने के विवाद को लेकर परिवार के दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए है।

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक जगन्नाथपुर के डुबकापारा में पत्रकार संतोष के परिवार की संयुक्त खेती किसानी की जमीन है, जिस पर पारिवारिक विवाद चल रहा था। शुक्रवार को इसी विवादित जमीन पर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो अपनी मां बसंती टोप्पो और पिता माघे टोप्पो के साथ खेती करने पहुंंच गए। इसी दौरान दोपहर को माघे टोप्पो के रिश्ते में भाई के परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोग मौके पर पहुंच गए। उनके बीच में विवाद हो गया।

विवाद इतना बढ़ा कि उनके रिश्तेदारों ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में मां बसंती टोप्पा, पिता मोघे टोप्पो और भाई नरेश टोप्पो की मौत हो गई। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।