- 12/01/2025
कांग्रेस विधायक का एक्सीडेंट, परिवार सहित जा रहे थे कुंभ, कार के उड़े परखच्चे

छत्तीसगढ़ के भाटापारा से कांग्रेस विधायक इंद्र साव हादसे का शिकार हो गए हैं। उनके कार की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में इंद्र साव और उनके परिवार के लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक अपने परिवार के साथ प्रयाग राज कुंभ जा रहे थे। इसी दौरान यूपी के सोनभद्र के बहमनी थाना क्षेत्र में उनकी कार और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि विधायक की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में विधायक और उनके परिजनों को चोट आई।
कार में विधायक इंद्र साव, उनकी पत्नी, 2 बेटी, दो महिला रिश्तेदार, पीएसओ और ड्राइवर सहित 8 लोग सवार थे। हादसे के बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हादसे की जानकारी लगते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फोन कर विधायक इंद्र साव का हालचाल जाना। उन्होंने सभी के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
महाकुम्भ स्नान के लिए सपरिवार प्रयागराज जा रहे भाटापारा विधायक श्री इंद्र कुमार साव जी के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उनके एवं परिजनों के आंशिक रूप से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है।
श्री इंद्र कुमार साव जी से फोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं सभी के शीघ्र स्वास्थ्य…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 12, 2025