• 12/01/2025

Video: ‘मंत्री फोन उठा लिए तो दो दिन भी नहीं रुक पाओगे’, शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई से नाराज BJP नेता की थानेदार को धमकी, भूपेश बघेल का तंज- सुशासन जमीन पर लेटा है

Video: ‘मंत्री फोन उठा लिए तो दो दिन भी नहीं रुक पाओगे’, शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई से नाराज BJP नेता की थानेदार को धमकी, भूपेश बघेल का तंज- सुशासन जमीन पर लेटा है

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक BJP नेता शराबी वाहन चालकों पर पुलिसिया कार्रवाई से नाराज होकर जमकर हंगामा किया। बीजेपी नेता कोतवाली थाना के सामने जमीन पर न सिर्फ लोटने लगा बल्कि उसने थानेदार को ट्रांसफर कराने की धमकी तक दे दी। बीजेपी नेता के इस हाईवोल्टेज ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो शेयर कर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सुशासन जमीन पर लेटा है।

दरअसल पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था। इस दौरान पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए कई लोगों को पकड़ा। बताया जा रहा है कि इनमें कुछ बीजेपी के लोग भी थे। जानकारी लगते ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए।

शराबी वाहन चालकों को छुड़ाने के लिए वो कोतवाली थाना के सामने जमीन पर लेट गए। उन्होंने इस दौरान थानेदार को धमकी भी दी। उन्होंने कहा, “अगर हमारे मंत्री फोन उठा लिए न तो दो दिन भी आप नहीं रुक पाएंगे।”

इस दौरान पुलिस कर्मी भाजपा नेताओं का मान-मनौव्वल करते नजर आए। आखिरकार राजनीतिक दबाव के आगे झुकते हुए पुलिस ने बिना कार्रवाई के ही गाड़ियों को छोड़ दिया। इस घटना के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा, ““सुशासन” ज़मीन पर लेटा है..दृश्य बलरामपुर कोतवाली के सामने का है। “सुशासन” कह रहा है कि जिन शराबियों का पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के कारण चालान किया है, उन्हें तत्काल छोड़ दें।”

बघेल ने आगे लिखा, “सुशासन” कह रहा है कि अगर नहीं छोड़ोगे तो थाना प्रभारी 2 दिन में हटा दिया जाएगा। ज़मीन पर लेटे इस “सुशासन” का नाम अजीत सिंह बताया जा रहा है, जो कि भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष है।”