• 29/01/2025

ACB की कार्रवाई: एक और रिश्वतखोर को किया गिरफ्तार, पोस्टिंंग के नाम पर दिव्यांग से रिश्वत लेते अकाउंटेंट को दबोचा

ACB की कार्रवाई: एक और रिश्वतखोर को किया गिरफ्तार, पोस्टिंंग के नाम पर दिव्यांग से रिश्वत लेते अकाउंटेंट को दबोचा

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए एक और भ्रष्ट अफसर के खिलाफ कार्रवाई की है। एसीबी ने कोंंडागांव जिले के समग्र शिक्षा कार्यालय के प्रभारी एकाउंंटेंट को रिश्वत लेते हुए रंंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पोस्टिंंग के नाम पर दिव्यांंग शिक्षक से 30 हजार रुपये की डिमांड की थी।

जानकारी के मुताबिक अकाउंटेंंट अरुण कुमार सेठिया ने एक ब्लाइंंड शिक्षक दिलीप कुमार से पोस्टिंंग के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत की डिमांड की थी। शिक्षक ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी।

एसीबी की टीम ने शिकायत की तस्दीक करने के बाद ट्रैप का आयोजन किया। जिसके बाद एसीबी की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए आरोपी अकाउंटेंट को रंंगे हाथों गिरफ्तार किया।