- 27/02/2025
आधी रात घर में नकाबपोश बदमाशों का धावा, परिवार को बंधक बनाकर 30 लाख की लूट

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में आधी रात को डकैतों ने एक कारोबारी के घर धावा बोल दिया। हथियारबंद नकाबपोशों ने परिवार को बंधक बनाकर 30 लाख के जेवरात सहित नगदी लूट ले गए। घटना के बाद परिवार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के नवापारा की है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात तकरीबन डेढ़-दो बजे के आसपास तीन नकाबपोश राधेश्याम गुप्ता के घर घुस गए। तीनों बदमाश कट्टा औऱ तलवार से लैस थे। राधेश्याम गुप्ता किराना कारोबारी हैं और घर के एक हिस्से में वे दुकान संचालित करते हैं।
मेन गेट तोड़कर घर में घुसे बदमाशों ने पूरे परिवार को हथियारों की नोंक पर बंधक बना लिया। जान से मारने की धमकी देकर अलमारी में रखे जेवरात और नगदी लूट ली। इसके साथ ही बदमाशों ने महिलाओं से उनके जेवर भी उतरवा लिए। जाते-जाते बदमाशों ने सभी को कमरे में बंद कर दिया और मौके से फरार हो गए।
मामले की सूचना पर सीतापुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पूरी वारदात किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित परिवार के मुताबिक बदमाश बातचीत में झारखंडी भाषा का प्रयोग कर रहे थे। फिलहाल पुलिस की टीम बदमाशों की पतासाजी में जुट गई है।