• 31/03/2025

गर्मी का असर: स्कूलों की बदली टाइमिंग, अब इस समय से संचालित होगी कक्षाएं, आदेश जारी

गर्मी का असर: स्कूलों की बदली टाइमिंग, अब इस समय से संचालित होगी कक्षाएं, आदेश जारी

छत्तीसगढ़ में अब भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है।

जारी शेड्यूल के मुताबिक अब प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही लगेगी। वहीं जिन स्कूलों में दो पालियों में कक्षाएं चलती हैं। वहां प्राइमरी और मिडिल की कक्षाएं सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक और हायर सेकेंडरी की कक्षाएं 11 बजे से 3 बजे तक लगेंगी। यह आदेश 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।

दरअसल अप्रैल माह में राज्य में स्कूलों में कक्षाएं संचालित की जाती है। बच्चों को भीषण गर्मी और लू से बचाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है।