- 16/04/2025
Big Breaking: छत्तीसगढ़ में कलेक्ट्रेट को IED से उड़ाने की धमकी, जम्मू-कश्मीर से आया ई-मेल, बम स्क्वॉयड मौके पर


छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी कलेक्टर के ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर जम्मू-कश्मीर से भेजी गई है। जिसमें दोपहर ढाई बजे तक का वक्त दिया गया है। मेल मिलने से हड़कंप मच गया है। पूरे कलेक्टर कार्यालय को खाली करा दिया गया है।
कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को IED से उड़ाने की धमकी दी गई है। मेल मिलने के बाद जिला और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई और कलेक्टर कार्यालय को खाली करा दिया गया।
सूचना मिलते ही डॉग और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई है और पूरे कलेक्टर कार्यालय परिसर को खंगाला जा रहा है। चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
छत्तीसगढ़-तमिलनाडु और षड़यंत्र
मेल में छत्तीसगढ़ के अलावा तमिलानाडु का भी जिक्र किया गया है। कहा गया है कि यह हमला तमिलनाडु से छत्तीसगढ़ तक फैले षड़यंत्र का हिस्सा है।
खुफिया एजेंसियों को भेजी गई जानकारी!
सूत्रों के मुताबिक ई-मेल की जांच पुलिस की सायबर टीम कर रही है। इसके साथ ही इसकी जानकारी देश की खुफिया एजेंसियों को भी भेजी गई है। फिलहाल जांच के बाद ही मेल की वास्तविकता पता चल पाएगी कि इसमें किसी शरारती तत्व का हाथ है या फिर इसके पीछे कोई और है।