• 05/06/2025

लोग मर रहे थे और जश्न चल रहा था, अल्लू अर्जुन पर कार्रवाई, तो सिद्धारमैया-शिवकुमार पर क्यों नहीं? बेंगलुरु भगदड़ पर BJP का कांग्रेस सरकार पर हमला

लोग मर रहे थे और जश्न चल रहा था, अल्लू अर्जुन पर कार्रवाई, तो सिद्धारमैया-शिवकुमार पर क्यों नहीं? बेंगलुरु भगदड़ पर BJP का कांग्रेस सरकार पर हमला

Follow us on Google News

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री परेड से पहले हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत और दर्जनों के घायल होने से सियासी तूफान खड़ा हो गया है। विपक्षी दल बीजेपी ने इस त्रासदी को कर्नाटक सरकार की विफलता करार देते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी ने इसे “सरकार-निर्मित त्रासदी” बताया, जो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच की कथित खींचतान का नतीजा है।

बीजेपी का राहुल गांधी पर हमला

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी रोज़ सेना और पीएम मोदी का मज़ाक उड़ाते हैं, लेकिन इस हादसे पर उनकी चुप्पी कहां है?” बीजेपी ने मांग की कि राहुल गांधी तुरंत कार्रवाई करें और सिद्धारमैया व डीके शिवकुमार को दिल्ली बुलाकर जवाब तलब करें।

मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम से इस्तीफे की मांग

बीजेपी ने नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से तत्काल इस्तीफे की मांग की है। साथ ही, डीके शिवकुमार से जनता से माफी मांगने को कहा है।

“3 लाख लोग कैसे जुटे?”

बीजेपी ने सवाल उठाया कि स्टेडियम में 3 लाख लोग कैसे एकत्र हुए? क्या इस आयोजन को अनुमति दी गई थी? पुलिस की मंजूरी न होने के बावजूद यह परेड कैसे हुई? पार्टी ने आयोजन में भारी कुप्रबंधन का आरोप लगाया।

मौतें हुईं, जश्न जारी रहा

बीजेपी ने कहा कि जब लोग मर रहे थे, तब वहां जश्न का माहौल था। उन्होंने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि 50 लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

आईपीएल चेयरमैन पर भी सवाल

बीजेपी ने आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल के बयान का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें इस आयोजन की कोई जानकारी नहीं थी, जो कुप्रबंधन को दर्शाता है।

अल्लू अर्जुन पर कार्रवाई, तो सिद्धारमैयाशिवकुमार पर क्यों नहीं?”

बीजेपी ने तंज कसते हुए पूछा कि जब अभिनेता अल्लू अर्जुन को पुराने भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया, तो इस मामले में सिद्धारमैया और शिवकुमार पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?

टिकटों की कालाबाज़ारी का आरोप

बीजेपी ने दावा किया कि आयोजन के लिए 25,000 अतिरिक्त टिकट बेचे गए, जिसके चलते भीड़ बेकाबू हुई और यह हादसा हुआ। पार्टी ने इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।