- 25/07/2025
पुलिस को देख बॉलीवुड फिल्मों की तरह तीन युवकों ने नदी में लगा दी छलांग, और फिर..; जानें क्या है मामला

छत्तीसगढ़ में किसी बॉलीवुड मसाला फिल्मों की तरह पुलिस से बचने के लिए तीन युवकों ने नदी में छलांग लगा दिया। इनमें से दो युवक तो तैरकर सकुशल बाहर आ गए लेकिन एक नदी में डूब गया। SDRF और गोताखोरों की टीम देर रात से उसकी तलाश में जुटी रही लेकिन शुक्रवार सुबह तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।
मामला बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 6 बजे गुंडरदेही पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक तांदुला नदी के किनारे जुआ खेल रहे हैं। एक स्थानीय खेत मालिक की शिकायत पर पुलिस सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर युवक घबरा गए और तीन युवकों ने भागने के लिए नदी में छलांग लगा दी। दो युवक सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन दुर्गेश सोनकर गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
SDRF और गोताखोरों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही बालोद से SDRF और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। देर रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक नदी के विभिन्न हिस्सों में तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक दुर्गेश का पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों ने भी शुरुआती तौर पर उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
लापता युवक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दुर्गेश सिर्फ घूमने गया था और वह जुआ नहीं खेल रहा था। परिजनों का आरोप है कि 8 से 10 पुलिसकर्मी डंडों के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों को दौड़ाया। डर के मारे दुर्गेश नदी में कूद गया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे बचाने का कोई प्रयास नहीं किया।
पुलिस का पक्ष: शिकायत पर की गई कार्रवाई
गुंडरदेही थाना प्रभारी मनीष सेंडे ने बताया कि एक खेत मालिक ने शिकायत की थी कि उनके खेत के पास कुछ युवक ताश खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंची थी। टीआई ने दावा किया कि जब पुलिस वहां पहुंची, तब तक सभी युवक भाग चुके थे और कोई डूबता हुआ नहीं दिखा। कुछ घंटों बाद सूचना मिली कि एक युवक नदी में डूब गया है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए SDRF के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो अभी भी जारी है।
परिजनों में मातम, पुलिस ने आरोपों को किया खारिज
दुर्गेश के लापता होने की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, पुलिस ने परिजनों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई थी और युवकों के नदी में कूदने के समय पुलिस की ओर से कोई दबाव नहीं था।