- 05/09/2025
मुठभेड़: दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराय, शव और हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के घने जंगलों में शुक्रवार, 5 सितंबर 2025 को एक बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने 6 माओवादियों को मार गिराया है। सभी माओवादियों के शव बरामद होने की खबर है। मुठभेड़ पूर्वी बस्तर डिवीजन के थुलथुली जंगल क्षेत्र में हुई, जहां रुक-रुककर फायरिंग जारी है।
जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा और नारायणपुर की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और विशेष कार्य बल (STF) की संयुक्त टीम खुफिया जानकारी के आधार पर अबूझमाड़ में सर्च ऑपरेशन पर थी। इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से छह शव और हथियार बरामद किए गए हैं, जबकि कई अन्य नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की सूचना है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर भी कार्रवाई
इससे पहले, 28 अगस्त 2025 को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर गढ़चिरौली के कोपरशी गांव के पास जंगल में एक अन्य मुठभेड़ में गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो टीम ने चार नक्सलियों को ढेर किया था। खुफिया सूचना के आधार पर शुरू किए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की। मौके से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए और सभी शवों को कब्जे में लिया गया।
2025 में नक्सलियों पर लगातार प्रहार
बस्तर में इस साल सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिए हैं। अप्रैल-मई में ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट में 31 नक्सली मारे गए थे। जुलाई में अबूझमाड़ में छह नक्सली ढेर किए गए, जिनमें एक डिविजनल कमेटी सदस्य भी शामिल था। मई में नक्सली संगठन के शीर्ष कमांडर नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू और जून में केंद्रीय समिति के वरिष्ठ नेता सुधाकर उर्फ नरसिम्हा चालन के मारे जाने से संगठन को बड़ा झटका लगा। इस वर्ष अब तक बस्तर में 200 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं, जबकि दिसंबर 2023 से अब तक 453 नक्सली ढेर हुए, 1,616 गिरफ्तार किए गए और 1,666 ने आत्मसमर्पण किया है।