- 12/09/2025
‘गृहमंत्री बंगाल फाइल्स एंजॉय कर रहे, लेकिन उनकी फाइल्स दागदार हो रही’, रायपुर में बीच सड़क व्यापारी पर बदमाशों का हमला, Video शेयर कर कांग्रेस ने साधा निशाना

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। आए दिन हो रही चाकूबाजी और हत्या के बीच अब बीच सड़क पर गैंगवार के नजारे भी दिखने लगे हैं। ताजा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के रोहिणीपुरम तालाब के पास गुरुवार (11 सितंबर) शाम का है। इस घटना में पांच से अधिक युवकों ने हॉकी स्टिक, डंडे और नुकीली वस्तुओं से व्यापारी वैभव सिंह रंगी को जमकर पीटा। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें बदमाश सड़क पर कार का कांच तोड़ते और पीड़ित को दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। पीड़ित को सिर, माथा, गर्दन और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने हत्या के प्रयास (हाफ मर्डर) का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का पूरा विवरण: पुराने विवाद से भड़का हमला
पीड़ित वैभव सिंह रंगी रंगी ऑप्टिकल का व्यवसाय चलाते हैं। पुलिस के अनुसार, 11 सितंबर की शाम करीब 7:30 बजे वैभव अपनी कार में गोल चौक से सुंदर नगर की ओर जा रहे थे। उनके साथ मोहम्मद अमन और आकाश ठाकुर भी सवार थे। वासुदेव हॉस्पिटल के पास पहुंचते ही शाहरुख भंडार नामक युवक ने अपनी स्कूटी कार के सामने रोक दी। वैभव कार से उतरे, तभी पीछे से एक अन्य कार में सवार राजिक नाना, गौरव हेपट, शुभम मिश्रा और अन्य आरोपी पहुंच गए।
आरोपियों ने पुराने विवाद को लेकर वैभव पर गाली-गलौज शुरू की और हॉकी स्टिक, डंडे तथा नुकीली वस्तुओं से हमला बोल दिया। हमलावरों ने वैभव को दौड़ाया भी और कार का कांच तोड़ दिया। मारपीट में वैभव के सिर के पीछे, माथे, गर्दन और पैरों पर गंभीर चोटें आईं। घटना के दौरान सड़क पर खून बहने लगा और आरोपी कार से कुचलने की भी कोशिश करते दिखे। वैभव ने किसी तरह अपनी जान बचाई और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे बदमाश बिना किसी डर के बीच सड़क पर गुंडागर्दी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने हमले को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भाग निकले।
पुलिस ने हाफ मर्डर का केस दर्ज किया, जांच जारी
डीडी नगर थाने में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जानलेवा हमले के तहत आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की है। आरोपी शाहरुख भंडार, राजिक नाना, गौरव हेपट, शुभम मिश्रा और अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस पीड़ित पक्ष और गवाहों से पूछताछ कर रही है। एसपी रायपुर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर जल्द ही आरोपी गिरफ्तार हो जाएंगे। फिलहाल, वैभव का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
कांग्रेस का हमला: ‘जंगलराज’ की तस्वीर पेश की
इस घटना पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “विष्णुदेव के सुशासन का सैंपल देखिए। रायपुर की सड़कों पर फिर से गैंगवार, बदमाशों के हाथों में लाठी-डंडे, सड़कों पर बहा खून और की गई कार से कुचलने की कोशिश – राजधानी बनी जंगलराज की तस्वीर! गृहमंत्री बंगाल फाइल्स एंजॉय कर रहे हैं यहां उनकी अपनी फाइल्स दागदार होती जा रही है…सीएम विष्णुदेव साय और गृहमंत्री बताएं, क़ानून व्यवस्था छुट्टी पर है या अपराधियों को खुली छूट दे रखी है?”
विष्णुदेव के सुशासन का सैंपल देखिए
“रायपुर की सड़कों पर फिर से गैंगवार, बदमाशों के हाथों में लाठी-डंडे, सड़कों पर बहा खून और की गई कार से कुचलने की कोशिश – राजधानी बनी जंगलराज की तस्वीर!गृहमंत्री बंगाल फाइल्स एंजॉय कर रहे हैं यहां उनकी अपनी फाइल्स दागदार होती जा रही है… pic.twitter.com/MtIQ86ooYj
— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) September 12, 2025





