- 24/09/2025
महिला के साथ कांग्रेस नेता बंद कमरे में पकड़ाया, पंचायत सचिव के पति ने रंगे हाथों पकड़ा, गुस्साए लोगों ने जमकर की पिटाई, निकाला जुलूस

छत्तीसगढ़ में एक कांग्रेस नेता महिला पंचायत सचिव के साथ बंद कमरे में पकड़ाने पर बवाल हो गया। गुस्साए लोगों ने कांग्रेस नेता की जमकर धुनाई की और उसका जुलूस निकाला। मामला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का है। कांग्रेस के अनुसूचित जनजाति (ST) प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कुमार कोरेटी को मंगलवार देर रात महिला के शिक्षक पति ने बंद कमरे में रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद पूरे मोहल्ले में बवाल मच गया। गुस्साए गोंड समाज के लोगों ने कोरेटी की जमकर पिटाई की और जुलूस निकालकर अंबागढ़ चौकी थाने पहुंचाया। पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए भारी बल तैनात किया और कोरेटी के खिलाफ प्रतिबंधित धाराओं में FIR दर्ज की। घायल कोरेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना स्थानीय स्तर पर राजनीतिक विवाद को जन्म दे रही है, जहां गोंड समाज के एक धड़े ने इसे ‘साजिश’ बताकर बचाव किया, तो दूसरे ने कड़ी कार्रवाई की मांग की। जिला प्रशासन ने तनाव कम करने के लिए गांव में शांति समिति की बैठक बुलाई है।
घटना का विवरण: शक के आधार पर पति का धावा, फिर बवाल
ग्राम कुल्हारदो निवासी शिक्षक (नाम गोपनीय) की पत्नी, जो स्थानीय पंचायत में सचिव हैं, को उसके पति को कांग्रेस नेता कुमार कोरेटी (गोंड समाज से) के साथ आंतरिक संबंध का शक था। मंगलवार देर रात शिक्षक पत्नी को उसके अंबागढ़ चौकी स्थित घर में जाते पाया। संदेह होने पर पति ने बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और मोहल्ले व समाज के लोगों को फोन कर इकट्ठा किया।
जब कमरा खोला गया, तो अंदर महिला और कोरेटी को ‘आपत्तिजनक स्थिति’ में पाया गया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने कोरेटी पर हमला बोल दिया। पिटाई के दौरान मोहल्ले में हंगामा मच गया, और लोग चिल्लाने लगे। गोंड समाज के युवाओं ने कोरेटी को पकड़कर जुलूस की शक्ल में थाने तक घुमाया। इस दौरान पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ के दबाव में वे कोरेटी को गाड़ी में ले जाने में नाकाम रही। आखिरकार, थाने पहुंचने पर पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति संभाली।
अंबागढ़ चौकी थाने के प्रभारी ने बताया, “प्रतिबंधित धाराओं (IPC 497 समेत अनाचार संबंधी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कार्रवाई जारी है।” कोरेटी को थाने से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है, लेकिन चोटें गंभीर हैं।
पति-पत्नी में लंबे समय से अनबन: तलाक का विवाद
जानकारी के मुताबिक, महिला पंचायत सचिव और उसके शिक्षक पति के बीच पिछले तीन साल से वैवाहिक कलह चल रही है। पति तलाक देना चाहता है, लेकिन महिला राजी नहीं है। महिला अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ अंबागढ़ चौकी में अलग रहती है। इस घटना ने उनके पारिवारिक विवाद को सार्वजनिक रूप दे दिया। पति ने बताया, “शक लंबे समय से था, आज सच्चाई सामने आ गई। समाज को न्याय चाहिए।”
गोंड समाज दो फाड़: एक तरफ बचाव, दूसरी तरफ निंदा
गोंड समाज के संभागीय संगठन मंत्री देव कडियाम ने कोरेटी का बचाव करते हुए कहा, “कुमार कोरेटी किसी आपत्तिजनक स्थिति में नहीं पकड़े गए। यह उनकी छवि खराब करने की साजिश है। समाज के एक प्रमुख नेता को नीचा दिखाने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया। हम जांच की मांग करते हैं।” कडियाम ने समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
वहीं, गोंड समाज के दूसरे धड़े ने कोरेटी की निंदा की। स्थानीय युवा नेता ने कहा, “यह समाज की मर्यादा पर सवाल है। ऐसी घटनाओं से हमारी छवि धूमिल होती है। कड़ी सजा होनी चाहिए।” समाज में दो गुटों के बीच तनाव बढ़ गया है, और संगठन स्तर पर बैठक बुलाई गई है।