- 13/10/2025
छात्रा से रेप, 40 अश्लील Video बनाकर किया ब्लैकमेल; दरिंदा साजिद अहमद गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूरजपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के निवासी 25 वर्षीय साजिद अहमद ने सोशल मीडिया के जरिए छात्रा से दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने चुपके से युवती के 40 अश्लील फोटो और वीडियो बनाए, जिनका इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग के लिए किया। लगातार शोषण से युवती गर्भवती हो गई, तो धमकी देकर गर्भपात भी करा दिया। शादी के लिए दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
सरकंडा थाने के प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि पीड़िता 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा है, जो बिलासपुर में रहकर पढ़ाई करती है। आरोपी साजिद अहमद सूरजपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद निवासी है। वह सरकंडा क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है। लगभग एक साल पहले दोनों की पहचान हुई, जिसके बाद साजिद ने सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत शुरू की। धीरे-धीरे उनके बीच दोस्ती हो गई। साजिद ने प्यार का इजहार किया और शादी का वादा कर युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया।
किराए के मकान में पहला दुष्कर्म
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि फरवरी 2025 में साजिद ने उसे घुमाने के बहाने बुलाया और सरकंडा इलाके के अपने किराए के मकान में ले गया। वहां शादी का झूठा वादा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने चुपके से अपने मोबाइल पर युवती का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। बाद में उसने अलग-अलग मौकों पर कुल 40 फोटो और वीडियो बना लिए, जिन्हें सोशल मीडिया या परिचितों को भेजकर बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। इसी डर से युवती चुप रही और आरोपी लगातार उसके साथ शारीरिक शोषण करता रहा।
गर्भपात और जान से मारने की धमकी
ब्लैकमेल के चलते युवती आरोपी के साथ शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर हो गई, जिससे वह गर्भवती हो गई। प्रेग्नेंट होने पर युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो साजिद ने धमकी देकर उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद भी शादी से इनकार करते हुए उसे घर बुलाकर जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपी की इन हरकतों से पीड़िता मानसिक तनाव में आ गई। शारीरिक और मानसिक शोषण से तंग आकर उसने अंततः अपनी मां को पूरी घटना बता दी।
पुलिस कार्रवाई: 12 अक्टूबर को गिरफ्तार
मां के साथ हिम्मत जुटाकर 10 अक्टूबर को पीड़िता सरकंडा थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (दुष्कर्म), 66 (धोखे से शारीरिक संबंध), 67 (ब्लैकमेलिंग), 69 (धोखे से गर्भपात) और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। जांच के दौरान 12 अक्टूबर को साजिद अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके मोबाइल से अश्लील फोटो और वीडियो बरामद हुए हैं। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामला की गहन जांच जारी है।