- 17/10/2025
Rape: छात्रा को घसीटकर ले गया, फोन छीना.. टॉयलेट में किया रेप; फिर पूछा- Pill चाहिए क्या? इंजीनियरिंग कॉलेज में दरिंदगी की दिल दहला देने वाली वारदात

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस में एक सातवें सेमेस्टर की छात्रा के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी, छठे सेमेस्टर का 21 वर्षीय छात्र जीवन गौड़ा, ने कथित तौर पर पीड़िता को आर्किटेक्चर ब्लॉक के पुरुष शौचालय में घसीटकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना 10 अक्टूबर की दोपहर 1:30 से 1:50 बजे के बीच हुई, जबकि पीड़िता ने 15 अक्टूबर को हनुमंतनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
घटना का विवरण: लंच ब्रेक में बुलाया, फिर जबरन शौचालय में बंद किया
एफआईआर के अनुसार, पीड़िता और आरोपी जीवन गौड़ा दोनों एक ही कॉलेज के पूर्व सहपाठी थे। बैकलॉग के कारण जीवन एक सेमेस्टर पीछे हो गया था। घटना वाले दिन पीड़िता कुछ सामान लेने के लिए आरोपी से मिली थी। लंच ब्रेक के दौरान जीवन ने उसे कई बार फोन कर सातवीं मंजिल के आर्किटेक्चर ब्लॉक के पास बुलाया। वहां पहुंचने पर आरोपी ने जबरन उसे चूमने की कोशिश की।
जब पीड़िता ने विरोध किया और लिफ्ट से भागने लगी, तो जीवन ने उसका पीछा किया और छठी मंजिल पर लिफ्ट रोक ली। फिर उसने पीड़िता को घसीटते हुए पुरुष शौचालय में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया और दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता का फोन भी छीन लिया, जब उसके दोस्त का कॉल आया। रेप के बाद जीवन ने पीड़िता को फोन कर कथित तौर पर पूछा, “क्या तुम्हें गोली चाहिए?”
पीड़िता ने घटना के तुरंत बाद अपनी दो सहेलियों को बताया, जिन्होंने उसे हिम्मत दी। शुरुआत में डर के कारण वह चुप रही, लेकिन बाद में माता-पिता को सूचना दी। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (रेप की सजा) के तहत मामला दर्ज किया है।
जांच में चुनौतियां: घटनास्थल पर सीसीटीवी नहीं
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना वाली छठी मंजिल पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होने से साक्ष्य संग्रह में कठिनाई हो रही है। हालांकि, फोरेंसिक जांच और डिजिटल साक्ष्यों की पड़ताल जारी है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी हो चुका है। आरोपी जीवन गौड़ा को बुधवार को हिरासत में लिया गया और कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
राजनीति गरमाई: बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
इस घटना ने कर्नाटक में कानून-व्यवस्था को लेकर राजनीतिक बवाल मचा दिया है। कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, “कर्नाटक में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। सिर्फ चार महीनों में 979 लड़कियों पर यौन हमले हुए हैं। अकेले बेंगलुरु में 114 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सरकार की लापरवाही से महिलाएं और बच्चे डर के साये में जी रहे हैं।”
आर अशोक ने राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) को पत्र लिखकर कर्नाटक सरकार से व्यापक रिपोर्ट मांगने की अपील की। उन्होंने इसे “नैतिक और प्रशासनिक विफलता” करार दिया। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस राज में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है, जबकि महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।