- 06/09/2022
अपने जन्मदिन पर PM मोदी आएंगे एमपी के कूनो, प्रदेश को चीता परियोजना की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन 17 सितंबर को मध्य प्रदेश आएंगे. जहां वे श्योपुर जिले के कूनो जाएंगे. इसकी जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंगलवार को दी.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले मंत्रियों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके जन्मदिवस 17 सितंबर को कूनो आएंगे. इसी दिन दक्षिण अफ्रीका से आ रहे चीतों का कूनो राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश होगा.
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी श्योपुर के कराहल में महिला स्व सहायता समूह के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी प्रदेश को चीता परियोजना की सौगात देंगे. वहीं प्रधानमंत्री के आगमन के सिलसिले में पार्क में पांच और कराहल में चार हेलिपैड बनाए जा रहे हैं.
इसे भी पढें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंची बांग्लादेश की PM शेख हसीना, पीएम मोदी ने की अगवान