• 17/09/2022

बाबा महाकाल को श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर दिया दान, 1 साल में आया 81 करोड़ से अधिक का रिकॉर्ड दान

बाबा महाकाल को श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर दिया दान, 1 साल में आया 81 करोड़ से अधिक का रिकॉर्ड दान

Follow us on Google News

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओंं ने दिल खोलकर दान किया. 1 सितंबर 2021 से लेकर 1 सितंबर 2022 तक एक साल के दौरान महाकाल मंदिर में 81 करोड़ से अधिक का दान आया है. इतनी बड़ी राशि दान आने का यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है. महाकाल मंदिर ने दान राशि में दानपेटी, विभिन्न दान रसीद, लड्डू प्रसाद के साथ ही मंदिर की धर्मशाला से प्राप्त आय शामिल की है.

महाकाल मंदिर में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. मंदिर में पूरे सालभर भीड़ रहती है. रोजाना हजारों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करते हैं. हालांकि बीते दो सालों कोरोना के कारण महाकाल मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया था. वहीं जैसे ही लॉकडाउन खुला तो एक बार फिर बाबा का दरबार भक्तों के लिए खोल दिया गया. जिसके बाद बाबा महाकाल के भक्तों ने पर्व, त्योहारों के साथ ही सामान्य दिनों में जमकर दान-पुण्य किए. भक्तों ने महाकाल के खजाने को पिछले वर्षों की तुलना में दोगुना भर दिया है.

महाकाल मंदिर में 1 सितंबर 2021 से 15 सितंबर 2022 के दौरान एक वर्ष 14 दिन में यह दान राशि मंदिर के अलग-अलग तरीके से मंदिर के खजाने में जमा हुई. जो अब तक का एक बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है. मंदिर में एक वर्ष में यह दान राशि मंदिर के विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त हुई है. मंदिर के खजाने में जमा हुई बड़ी आय जो अब तक का एक बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है.

बाबा के दर्शन के लिए हर रोज हजारों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं. देश के हर राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आकर दर्शन लाभ लेते हैं. भगवान महाकाल के प्रति अगाध श्रद्धा के कारण ही श्रद्धालु उद्योगपति हो या मजदूर, सभी अपनी हैसियत के हिसाब से भगवान के चरणों में दान अर्पित करते हैं. मंदिर में भेंटपेटी में नगद राशि, दान के लिए दिए चेक, ऑनलाइन भुुगतान, पूजन अभिषेक की रसीद से, बाबा महाकाल के लड्डू प्रसाद और मंदिर की धर्मशाला में ठहरकर श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का खजाना भरा है. वैसे भी बाबा महाकाल का दरबार लाखों श्रद्धालुओं की श्रद्धा-भक्ति, प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में सबसे बड़े कॉरिडोर और प्रतिवर्ष करोड़ो की आय वाले मंदिरों में शुमार है.

दान से प्राप्त आय करोड़ो में

  • 01 सितंबर 2021 से  15 सितंबर 2022:  533043491,00
  • 01 सितंबर 2020 से  30 अगस्त 2021: 247574493,00
  • 01 सितंबर 2017 से 30 अगस्त 2018: 237699430,00
  • 01 सितंबर 2016 से 30 अगस्त 2017: 173157190,00

लड्डू प्रसाद से प्राप्त आय

  • 01 सितंबर 2021 से 15 अगस्त 2022: 272502070,00
  • 01 सितंबर 2020 से 30 अगस्त 2021: 154083881,00
  • 01 सितंबर 2017 से 30 अगस्त 2018: 130229675,00
  • 01 सितंबर 2016 से 30 अगस्त 2017: 108871647,00

धर्मशाला से प्राप्त आय

  • 01 सितंबर 2021 से 15 सितंबर 2022: 4525445,00
  • 01 सितंबर 2020 से 30 अगस्त 2021: 2891291,00
  • 01 सितंबर 2017 से 30 अगस्त 2018: 3012931,00
  • 01 सितंबर 2016 से 30 अगस्त 2017: 4262839,00

कुल प्राप्त दान

  • 01 सितंबर 2021 to 15 सितंबर 2022 810071006,00
  • 01 सितंबर 2020 से 30 अगस्त 2021: 404549665,00
  • 01 सितंबर 2017 से 30 अगस्त 2018: 370942036,00
  • 01 सितंबर 2016 से 30 अगस्त 2017: 286291676,00