• 16/10/2022

चलती स्कूटी में लगी भीषण आग, मौके पर मचा हड़कंप, महिला ने भागकर बचाई जान

चलती स्कूटी में लगी भीषण आग, मौके पर मचा हड़कंप, महिला ने भागकर बचाई जान

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में महिला की चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई. आग लगने से स्कूटी का इंजन पूरी तरह से जल गया. हादसा भी होने से टल गया.

दरअसल पूरी घटना पत्थलगांव के नेशनल हाईवे 43 पर कछार गांव की है. यहां एक महिला जिले के पत्थलगांव से अपने गांव फरसाबहार लौट रही थी. दौरान की चलती स्कूटी में आग लग गई. में किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई.

स्कूटी में आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. महिला भी सख्ते में आ गई. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने स्कूटी पर बालू और पानी से आग बुझाई.

गौरतलब है कि बीते रोज जिले के कुनकुरी में एक चलती 1 में भी आग लग गई थी. यहां के बाजार डांड में अचानक चलती हुई मारुति कार में आग लग गई थी. बाजार के बीचों बीच मारुति वैन में आग लग जाने से हड़कंप मच गया था.