- 09/10/2024
महादेव सट्टा एप: ED का बड़ा खुलासा, सट्टे की कमाई से बन रही फिल्में.. जांच के दायरे में बॉलीवुड
महादेव सट्टा एप मामले में ED ने बड़ा खुलासा किया है। ED की ओर से पेश चलान में एप के जरिए कमाए गए पैसों का इस्तेमाल बॉलीवुड में किए जाने का जिक्र है। ईडी ने एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और बॉलीवुड कलाकारों के बीच के संबंधों की जानकारी मुंबई कोर्ट में दायर अभियोजन शिकायत में की है। इसमें ईडी ने कहा है कि सट्टेबाजी से हुई करोड़ों की कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्म प्रोडेक्शन में लगाया गया। यह पैसा मुंबई स्थित कुरैशी प्रोडेक्शन कंपनी के जरिए निवेश किया गया है।
इस मामले के चलते कुरैशी प्रोडक्शन के बैनर तले अक्षय कुमार स्टारर फिल्म जो इस दिवाली पर रिलीज किया जाना था। विवादों और जांच के घेरे में आ गई है। ED की ओर से पेश किए गए पूरक चालान के मुताबिक कुरैशी प्रोडक्शन के मालिक वसीम कुरेशी और सौरभ चंद्राकर के भाई जितेश चंद्राकर एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। बॉलीवुड फिल्मों की मेकिंग और ऑनलाइन सट्टेबाजी में आने वाली कमाई कुरेशी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से फिल्म निर्माण में लग रही है।
जांच में यह भी उजागर हुआ है कि फर्म के डायरेक्टर वसीम कुरैशी के दुबई स्थित इवेंट मैनेजमेंट फर्म मुस्कान एंटरटेनमेंट भी संचालित करता है। इसी फर्म ने फरवरी 2023 में यूएई के रास अल खैमाह में हुई सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड कलाकारों की स्टार नाइट शो की व्यवस्था की थी। अदालत में दायर अभियोजन शिकायत (पीसी) के अनुसार वसीम कुरैशी और सौरभ चंद्राकर के भाई गीतेश चंद्राकर ने कई फिल्मे बनाने की बात स्वीकार किया है।