• 04/11/2025

जिले में नकली कफ-सिरप बेचने वाला मेडिकल संचालक गिरफ्तार, ‘बेस्टो कफ ड्राई कफ फार्मूला’ के नाम से बचा रहा था दवाई

जिले में नकली कफ-सिरप बेचने वाला मेडिकल संचालक गिरफ्तार, ‘बेस्टो कफ ड्राई कफ फार्मूला’ के नाम से बचा रहा था दवाई

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नकली कफ सिरप बनाने और बेचने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कुलेश्वर मेडिकल स्टोर का संचालक है और “बेस्टो कफ ड्राई कफ फार्मूला” नामक दवाई बेचता था।

बताया गया कि, इस दवाई में बैच नंबर, निर्माण तिथि और एक्सपायरी तिथि का उल्लेख नहीं था। जिसकी शिकायत मिलते ही पुलिस और खाद्य व औषधिय प्रशासन टीम ने छापामार कार्रवाई कर आरोपी मेडिकल संचालक सीताराम साहू को गिरफ्तार किया। वहीं औषधि प्रशिक्षण प्रयोगशाला में जांच के बाद दवाई को अमानक घोषित किया गया था। इसके बाद राजिम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बता दें कि,इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए औषधि के लेबल में लिखित निर्माता फर्म से संपर्क किया गया जिसमें पता चला की यह औषधि लेबल वर्णित निर्माता फर्म के द्वारा  विनिर्मित नहीं किया गया है। जो की नकली औषधि है । इसकी विवेचना करते हुए आज कुलेश्वर मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स के संचालक सीताराम साहू को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।